यदि आप भी फार्मेसी स्टूडेंट हो या फिर फार्मेसी में अपना करियर बनाने वाले हो तो, हम आपके लिए इस ब्लॉग में फार्मेसी के बेहतर से बेहतर अवसर से अवगत करवाएंगे
फार्मेसी में अवसर (Opportunities in Pharmacy)
1. मेडिकल रिप्रेजेंटेटिव
इस काम में एक MR (Medical Representative) को कम्पनी के प्रोडक्ट या मेडिसिन को डॉक्टर, अस्तपताल या मेडिकल स्टोर्स में जाके उसके बैनफिट्स और फायदे को बताना होता हैं।
योग्यता और तनखा
इसके लिए आवेदक बीएसई, D Pharma, या B Pharma होना जरूरी होता हैं, अगर आपके पास मेडिकल लाइन में कुछ काम का अनुभव है तो इंटरव्यू के दौरान एक यह प्लस प्वाइंट होता हैं। वही बात करें इसकी वेतन की तो यह कम्पनी के इंसेंटिव प्रतिशत और आपके स्किल में निर्भर करता हैं की आप कितना कंपनी के प्रोडक्ट को बेच पाते हैं।
2. प्रोडक्ट मैनेजर
इसमें आपको बहुत से बिंदुओं में ध्यान देना होगा जैसे –
- प्रोडक्ट डेवलपमेंट रणनीति – इसमें आपको प्रोडक्ट के सारे कर्म में एकाग्रता से रणनीति बनाके प्रोडक्ट लॉन्चिंग और उसके ग्रोथ में ध्यान देना होगा।
- मार्केट रिसर्च एंड एनालिसिस – इसमें आपको मार्केट के पहले से चल रहे प्रोडक्ट की डाटा को खोजबीन करके उसेसे बेहतर अपने प्रोडक्ट की गुणवत्ता को बढ़ा सकें।
- मार्केटिंग एंड प्रचार – इसके लिए आपको अपने मार्केटिंग टीम के साथ मिलके प्रोडक्ट के प्रचार-प्रसार की रणनीति को कानूनी प्रतिस्पर्धा के साथ बनाके प्रोडक्ट का प्रचार करना होगा।
- एकजुटता के साथ काम – आपको प्रोडक्ट के विकास के लिए कम्पनी के दूसरे क्षेत्र के लोगों से जैसे R&D, बिक्री और विभिन्न डाटा को एक दूसरे से साझा करके काम करना होगा ।
- प्रदर्शन निगरानी – इसमें आपको प्रोडक्ट की बिक्री परफॉर्मेंस , मार्केट शेयर और सबसे जरूरी बात ग्राहक का हमारे प्रोडक्ट के प्रति व्यवहार (feedback).
योग्यता और वेतन
- इसके लिए आपको बी फार्मा ग्रेजुशन अनिवार्य व छः महीनों की medical representative में अनुभव ।
- इसके साथ साथ लीडरशिप क्वालिटी व प्रोडक्ट को किस तरह मार्केट में अच्छे प्रदर्शन कराने की मार्केटिंग रणनीति ।
- सबसे महत्त्वपूर्ण क्वालिटी communication skills और डाटा एनालिसिस अच्छे से आनी चाहिए।
- इसमें वेतन की बात करे तो यह व्यक्ति के अनुभव में निर्भर करता हैं। वैसे शुरुवात में 4 – 8 लाख प्रत्येक वर्ष होता हैं।
3.अनुसंधान और विकास( Research and development )
इसमें आपको नए ड्रग की खोजबीन और पुराने चल रहे मेडिसिन को और कैसे इफेक्टिव बनाया जाय इसमें काम करना होता हैं। और आपको रिसर्च के दौरान इस बात का ध्यान देना होगा की सारे न्यू ड्रग के फॉर्मुलेशन इंसान के सुरक्षित और मार्केट के अवश्यकता के अनुसार उपयोगी हों।
इसमें मुख्य कार्य –
- रिसर्च वैज्ञानिक – इसमें आपका मुख्य लक्ष्य नए दवाओं को खोजना , पहचानना और उनके फॉर्मुलेशन और प्रीक्लिनिक ट्रायल्स करना ।
- प्रीक्लिनिकल अनुसंधान – इसमें नए दवाओं को मनुष्य के उपर परिक्षण करने के पहले इसे प्रयोगशाला में जानवरों के पर इसका परिक्षण किया जाता है ताकि इसके सारे प्रभाव का आकलन हो सकें।
योग्यता और वेतन
- इसके लिए आपके पास बीएसई, एमएससी या फिर बी फार्मा, एम फार्मा किसी विषय में होना चाहिए। और बात करे इसके वेतन की तो यह कम्पनी पर निर्भर करती हैं, वैसे शुरुवाती पेमेंट लामसम 3- 6 लाख रूपया प्रति वर्ष होता हैं।
4. मेडिकल कोडिंग
इसमें आपको स्वास्थ्य सबंधित रिसर्च, प्रक्रिया, मेडिकल सर्विसेज को एक अल्फानुमेरिक कोड बदलना होता हैं। इसका उपयोग प्रायः इंश्योरेंस कम्पनी, गवर्मेंट एजेंसी, रिकॉर्ड्स और हेल्थकेयर ट्रैकिंग में उपयोग किया जाता हैं।
योग्यता और वेतन
इसके लिए आपके पास डिप्लोमा इन कोडिंग होना चाहिए। जैसे CPC, CCA , COC इत्यादि। इसमें आपको शुरुवाती वेतन 2.5- 4 लाख प्रति वर्ष हैं।
4. मेडीकल बिलिंग
इसमें आपको एजेंसी, बड़े मेडिकल या अस्पताल में मरीज के सारे दवाइयों का लेखा जोखा कंप्यूटर में चढ़ाना होता हैं। इसके लिए आपको बेसिक बिलिंग का ज्ञान होना आवश्यक है। इसमें वेतन मेडिकल कोडिंग के जितना ही होता हैं।
5. फार्माकोविलेंस
इसमें आपको मुख्य रूप से दवाओं की मंजूरी और बाजार में प्रोडक्ट के उतरने के बाद प्रोडक्ट के सुरक्षा और प्रभाव को सुनिश्चित करना होता है। और इसमें दवा का प्रभाव ज्यादा से ज्यादा प्रभावशाली और उपयोगी कैसे बनाया जाय जिससे मरीज जल्द जल्द ठीक हो सके।
योग्यता और वेतन
इसके लिए आपके पास फार्मेसी में डिप्लोमा या बैचलर व इसमें फार्माकोलॉजी या ड्रग सेफ्टी विशेषज्ञता वाले लोगों को ज्यादा प्राथमिकता दी जाती हैं। इसमें वेतन 3 – 5 लाख प्रति वर्ष के हिसाब से होती हैं।
6. रेगुलेटरी अफेयर्स
यह एक ऐसा काम है जिसमें फार्मास्यूटिकल , बायोटेक्नोलॉजी , मेडिकल डिवाइस यह सारे उत्पादों के निर्माण, विकास और वितरण सारे नियम कानून को सुनिश्चित करता है।
योग्यता और वेतन
- फार्मेसी ( B. Pharma, M. Pharma) या लाइफ साइंस ( बायोटेक्नोलॉजी , माइक्रोबायोलॉजी) ये डिग्रियां आवश्यक होती हैं।
- रेगुलेटरी अफेयर्स सर्टिफिकेशन (RAC)
- इसके अलावा नियमों का ज्ञान ( FDA, EMA, CDSCO) ।
- इसमें वेतन शुरुवाती दिनों में 3- 6 लाख प्रति वर्ष रहता हैं।
7. मेडिकल स्टोर
फार्मेसी में न आपको जब करने का अवसर मिलता हैं बल्कि आपको अपना धंधा मेडीकल स्टोर व खुद की मेडिकल एजेंसी खोलने का भी अवसर मिलता है।
मेडिकल स्टोर्स के लिए आपको एक अच्छा सा लोकेशन ढूंढ के जहां आपके मेडिकल स्टोर की वृद्धि होने की संभावनाएं अधिक हो। वहा आपको अपना स्टोर खोलना है। उसके बाद आपको आवश्यकता अनुसार दवाइयों को अपने दुकान में रखना हैं।
आवश्यकताए
- मेडिकल स्टोर खोलने के लिए कम से कम आपके पास 2- 5 लाख रुपए होने चाहिए।
- मेडीकल लाइसेंस होना अनिवार्य।
8. दवाइयों का होलसेल दुकान
इसमें आपको कुछ बार्ंडेड दवाइयों के सारे मेडिसिन को जहा आप दुकान खोलना चाहते है उस क्षेत्र के मेडिकल स्टोर के आवश्यकता अनुसार आपको रखना होगा । और मार्केट में बने रहने के लिए नई नई रणनीति मुनाफे वाले प्लान अपने एजेंसी में देना होगा।
आवश्यक दस्तावेज़ और अनुभव, कमाई
होल सेल मेडीकल एजेंसी खोलने के लिए आपके पास फार्मा की किसी भी एक कोर्स का ( B Pharma , D Pharma) सर्टिफिकेट होना अनिवार्य हैं। और इसके साथ साथ एक साल का मेडिकल फील्ड में अनुभव ।
इसमें कमाई की बात करें तो यह आपके मार्केटिंग रणनीति और परफॉर्मेंस में निर्भर करता हैं।
निष्कर्ष
इस ब्लॉग में अपको फार्मेसी के क्षेत्र में जॉब और बिजनेस दोनो के अवसरों के बारें में जानने को मिलेगा। आप अपने रुचि और संसाधनों के अनुसार आप अपना काम और धंधा चुन सकते हैं ।