यूपी में डी-फार्मा के विद्यार्थी धरना प्रदर्शन क्यों किए? (Why did D Pharma students stage protests in UP?) और डीपीईई क्या है और इसके इसके नियम व शर्तें क्या हैं?
भारत में 2022 के पहले एक्जिट एग्जाम होने का कोई प्रावधान नहीं था, और इस एक्जिट एग्जाम का नियम 2020 से ही लाने के लिए जोर लगा था लेकिन जब से PCI ( Pharmacy council of India) ने जब से ये नियम लागू किया हैं और फाइनल डेट अलाउंस कर दिया है तब से पूरे भारत के फार्मेसी में डिप्लोमा कर रहे विद्यार्थियों में अनबन सी बनी हुई हैं। और बहुत से बार भारत के कई जगहों में इसका विरोध प्रदर्शन भी हुआ लेकिन अभी डीपीईई ने एक्जिट एग्जामिनेशन के फॉर्म भरने का डेट अलाउंस कर दिया है। इसी वजह से up के छात्र धरना प्रदर्शन कर थे।आइए जानते हैं, क्या है पूरी कहानी।
धरना प्रदर्शन के मुख्य कारण
- डीपीईइ के द्वारा एक्जिट एग्जामिनेशन बहुत ज्यादा फीस लेना।
- व इसकी फीस 5000 रुपए हैं और उपर से 900 रुपए जीएसटी अलग से देना।
- अगर मध्यम वर्गीय परिवार का छात्र/ छात्रा डीपीईई का एग्जाम दिलाते और अगर किसी कारण वश पास नई होते तो दोबारा फिर से एग्जाम फीस देके एग्जाम देना होगा ।
यूपी के धरना प्रदर्शन में छात्रों के मुख्य मांग
- फीस को कम किया जाए या फिर एक्जिट एग्जामिनेशन को कैंसल किया जाए।
- एग्जामिनेशन फीस को 5900 से 500 किया जाए।
डीपीईई/DPEE (Diploma in pharmacy exit examination)
डिप्लोमा इन फार्मेसी एक्सिट एग्जामिनेशन डिप्लोमा इन फार्मेसी एक्जिट एग्जामिनेशन विनियम 2022 में लागू किया गया। इसके अनुसार जिन विद्यार्थियों ने फार्मेसी में डिप्लोमा सफलतापूर्वक पूरा कर लिया हैं, वे एक्जिट एग्जाम दिलाके व पास होके फार्मेसी अधिनियम 1948 की धारा 33 के तहत फार्मासिस्ट के रूप में पंजीकरण के लिए पात्र होंगे।
इसके मुख्य बिंदु क्या हैं?
- यह नियम उन व्यक्तियों में लागू नहीं होगा जो पहले से राज्य के फार्मासिस्टों के सूची में अंकित हैं।
- इस नियम के तहत फार्मेसी डिप्लोमा के छात्र एक्जिट एग्जाम पास होने के बाद ही फार्मासिस्ट रजिस्ट्रेशन का हकदार होगा ।
महतपूणरितिथयाँ/ IMPORTANT DATES
परिक्षार्थियों के लिए सूचना
- वर्तमान में चल रहे कार्यक्रम के अनुसार, डिप्लोमा इन फार्मेसी एक्जिट एग्जामिनेशन एनबीईएमएस द्वारा हर साल मार्च/अप्रैल और सितंबर/अक्टूबर में आयोजित किया जाएगा।
- यह डीपीईई का पहला सत्र अक्टूबर 2024 में महत्त्वपूर्ण तिथियों और परीक्षा का योजना के तहत विस्तृत कार्यक्रम के अनुसार आयोजित किया जाएगा।
- ऑनलाइन आवेदन के दौरान दर्ज की गई सभी जानकारी सतप्रतिशत सही होनी चाहिए और ऑनलाइन आवेदन के समय मांगे गई जानकारी को ध्यान पूर्वक भरें।
- अगर आवेदन में कुछ त्रुटी होती है तो उसके जिम्मेदार स्वयं आवेदक होगा।
- झूठी व मनगढ़त जानकारी देने वाले परिक्षार्थियों के आवेदन पर विचार नहीं किया जाएगा और परिक्षार्थियों को एनबीईएमएस या अन्य संस्थानों द्वारा आयोजित भविष्य की किसी भी परीक्षा में बैठने से भी रोका जा सकता हैं।
- परिक्षार्थी को ऑनलाइन आवेदन करने से पहले ये देख लेना चाहिए कि वह जिस कॉलेज से डिप्लोमा की डिग्री कर रहे है वो पीसीआई (PCI) के द्वारा मान्यता प्राप्त है कि नहीं।
- डीपीई के किसी भी चरण में अगर परिक्षार्थी अपात्र पाए जाने पर परीक्षा में बैठने की अनुमति नहीं दी जाएगी ।
- डीपीईई के परीक्षा के लिए प्रवेश पत्र 30 सितंबर 2024 से एनबीईएमएस के ऑफिशियल वेबसाइट @natboard.ed.in अपलोड कर दिया जायेगा । और परीक्षा का परिणाम भी इसी वेबसाइट में प्रदर्शित किया जाएगा।
- परिक्षार्थियो के लिए डेमो टेस्ट: एनबीईएमएस के ऑफिशियल वेबसाइट में कंप्यूटर आधारित टेस्ट प्रारूप से परिचित करने के लिए संभवत 20 सितंबर 2024 से चालू होगा ।
डीपीईई द्वारा जारी टाइम टेबल
Paper- 1 (03.10.2024) | Paper-2 (04.10.2024) | Paper-3 (05.10.2024) | ||||
Activities | Morning | Afternoon | Morning | Afternoon | Morning | Afternoon |
Allow Candidates to enter the examination center and Commence Registration | 07:00 AM | 01:00 PM | 07:00 AM | 01:00 PM | 07:00 AM | 01:00 PM |
Entry closes at Examination Center | 08:30 AM | 02:30 PM | 08:30 AM | 02:30 PM | 08:30 AM | 02:30 PM |
Grant access for Candidate Login | 08:45 AM | 02:45 PM | 08:45 AM | 02:45 PM | 08:45 AM | 02:45 PM |
Candidates log in to read instructions | 08:50 AM | 02:50 PM | 08:50 AM | 02:50 PM | 08:50 AM | 02:50 PM |
Exam Start Time | 09:00 AM | 03:00 PM | 09:00 AM | 03:00 PM | 09:00 AM | 03:00 PM |
Exam End Time | 12:00 PM | 06:00 PM | 12:00 PM | 06:00 PM | 12:00 PM | 06:00 PM |
- परीक्षा बहुविकल्पीय प्रशन (MSQs) परीक्षा होगी जो निर्धारित योजना के अनुसार कंप्यूटर नेटवर्क का उपयोग करके दी जाएगी ।
- इसमें कोई नकारात्मक अंकन ( माइनस मार्किंग) नहीं हैं।
- एक परिक्षार्थी तभी उत्तीर्ण माना जाएगा जब वो सभी विषयों में 50% अंक लेके न आ जाए।
- परिक्षार्थी कितनों बार भी इस परीक्षा में बैठ सकता हैं, इसमें किसी प्रकार का कोई प्रतिबंध नहीं हैं।
डीपीईई में फॉर्म कैसे भरें ? (How To Fill DPEE Form)
- डीपीईई 2024सत्र के लिए परिक्षार्थियों को सबसे पहले natboard.edu.in में जाके आपको application open लिंक पर क्लिक करना हैं।
- इसके बाद आपको To register पर क्लिक करना हैं। फिर आपसे मांगे गई जानकारियों को ध्यान पूर्वक भरके लास्ट में मोबाइल नम्बर और ई मेल आईडी भरके Generate OTP में क्लिक करके email और मोबाईल नम्बर को वेरिफाई कर लेंगे
- इसके बाद आपको अपने द्वारा भरी गई सारी जानकारी को वेरिफाई करने के फिर से ऑप्शन मिलेगा ध्यान रहे फॉर्म में भरी गई जानकारी दोबारा सुधार नहीं होगी इसीलिए ध्यान पूर्वक भरें।
- उसके बाद आपको Go to application का ऑप्शन मिलेगा। इसके बाद आपको अपनी एप्लीकेशन आईडी मिलेगी।
- इसके बाद फिर दिया गया फॉर्म ध्यान पूर्वक भरना आपको थोड़ी थोड़ी जनवरी लेने के बाद save&next का ऑप्शन मिलेगा उसपे क्लिक करोगे फिर आपका फॉर्म भरा जाएगा।
अक्सर पूछे जाने वाले सवाल ( FAQs)
क. क्या परीक्षा में फेल होने पर दोबारा परीक्षा दिला सकते हैं?
उत्तर – हां जी बिलकुल दिला सकते हैं।
ख. क्या परीक्षा में सभी विषयों में 50% अंक लाना अनिवार्य हैं।
उत्तर – हां परीक्षा में सभी विषयों में 50% अंक लाना अनिवार्य हैं।
निष्कर्ष
इस ब्लॉग में आप यूपी के डी फार्मा के छात्रों के प्रदर्शन के कारण और डीपीईई के निर्देश व परीक्षा के नियम शर्तों के बारे जानेंगे।